News
सोलापूर।7 मई 2017 सोलापूर के ‘बसव सेंटर’ इस सामाजिक संघटन द्वारा सोलापूर उपक्षेत्र संचालिका राजयोगिनी ब्र.कु. सोमप्रभा दीदीजी को “बसवरत्न” इस उपाधि से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर श्री स्वामीनाथ महास्वामीजी, बहन शोभाताई बनशेट्टी (महापौर, सोलापूर मनपा), डॉ. सुहास पुजारी (अध्यक्ष, महाराष्ट्र साहित्य परिषद, शाखा सोलापूर) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्शाई।
