Brahmakumaris solapur
राजयोगिनी ब्र.कु. सोमप्रभा दीदीजी को “बसवरत्न” इस उपाधि से सम्मानित किया गया

सोलापूर।
7 मई 2017
सोलापूर के ‘बसव सेंटर’ इस सामाजिक संघटन द्वारा सोलापूर उपक्षेत्र संचालिका राजयोगिनी ब्र.कु. सोमप्रभा दीदीजी को “बसवरत्न” इस उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री स्वामीनाथ महास्वामीजी, बहन शोभाताई बनशेट्टी (महापौर, सोलापूर मनपा), डॉ. सुहास पुजारी (अध्यक्ष, महाराष्ट्र साहित्य परिषद, शाखा सोलापूर) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्शाई।
Continue Reading
Brahmakumaris solapur
Rajyoga Meditation

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”
जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा